Delhi Bomb Threat News: पूर्वी दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में उसे समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल प्रशासन को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ने की धमकी मिली. पुलिस प्रशासन एवं बम डिडक्शन टीम आदि को सूचना दे दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस संबंध में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय की निदेशक डॉ. सीमा कपूर का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टर, बच्चों, मरीज को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया है और अस्पताल के अंदर किसी को आने की इजाजत नहीं दी गई है.


ये भी पढें: 12th Result: हरियाणा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया अनाउंस, लड़कियों ने मारी बाजी


उधर आनन-फानन में डीसीपी ने गीता कॉलोनी के पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर जांच में जुट गई है. वहीं धमकी भरे ई-मेल कहा से आया है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिहाल पूरे अस्पताल को सील कर दिया है और बॉम स्क्वॉड की टीम जांच में जुट गई है.