चरणसिंह सहरावत/ नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में तैनात एक सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) की डेड बॉडी पार्क में मिलने से सनसनी फैल गई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे द्वारका के सेक्टर-19 स्थित जिला पार्क में एक शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जिस शख्स की डेड बॉडी मिली वह पुलिस की वर्दी में थी. मृतक की पहचान सहायक सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार (ASI Ashok Kumar) के रूप में हुई है. पुलिस को शव के पास से उनका सरकारी सर्विस पिस्टल भी मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मृतक को सर्विस पिस्टल से गोली लगने का संदेह है. क्राइम और एफएसएल (FSL) की टीम ने मौके का मुआयना किया है. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उनकी उम्र लगभग 55 साल है. वह आजकल ट्रैफिक यूनिट में तुगलक रोड सर्किल में तैनात थे. बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी कल भी ड्यूटी पर गए थे और आज सुबह भी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे.


ये भी पढ़ें: 30 हजार एकड़ खेतों में जलभराव, समस्या का समाधान नहीं किया तो अधिकारी होंगे सस्पेंड- कृषि मंत्री


इस मामले को लेकर डीसीपी ने बताया कि मौके पर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को भी बुलाकर छानबीन कराया गया है. आगे की कार्रवाई और मृतक की परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इसी साल सितंबर में कमला मार्केट की क्राइम ब्रांच के ASI का भी शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. 


फिलहाल अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ASI अशोक कुमार की मौत कैसे हुई. उन्होंने खुदकुशी की या फिर किसी ने उनकी हत्या की है. यह तो पुलिस की आगे की जाच मे पता चलेगा कि आखिर पुलिसकर्मी की हत्या कैसे हुई.