Crime News: मोबाइल कंपनियों को 65 करोड़ का नुकसान पहुंचाने वाला गिरोह धराया, विदेश में करते थे सप्लाई
Delhi News: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट्स (आरआरयू) और बेस बैंड यूनिट्स (बीबीयू) जैसे कीमती उपकरणों की चोरी करता था. इस गिरोह के 52 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
Crime News: दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सबको हिला कर रख दिया! क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो हाई-टेक उपकरणों जैसे रिमोट रेडियो यूनिट्स (आरआरयू), बेस बैंड यूनिट्स (बीबीयू), बैटरियों और अन्य कीमती समानों को चोरी करने के लिए बड़े पैमाने पर साजिश रची थी. गुप्त सूचना और महीनेभर की निगरानी के बाद आईएससी, सीआर, साइबर सेल और ईआर-आई की टीमों ने देशव्यापी छापेमारी में इस गैंग को धर दबोचा गया.
अब तक 52 आरोपी गिरफ्तार
इस गिरोह के खिलाफ पुलिस का एक्शन कई राज्यों में एक साथ शुरू हुआ. अब तक 52 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और इनके पास से चोरी की 414 आरआरयू, 110 बीबीयू, 161 जियो बैटरियां और टेस्टिंग मशीनें बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. इन उपकरणों को काट-छांट कर ये आरोपी विदेश में सप्लाई करते थे, जहां अब तक 5,000 से अधिक आरआरयू पहुंचाए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 65 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
महंगी चीजों को चुराते थे
यह गिरोह इतनी कुशलता से काम कर रहा था कि मोबाइल ऑपरेटरों को इनकी हरकत का पता तब चला जब लगातार टावरों की सिग्नलिंग सेवाएं बाधित होने लगीं. आरआरयू एक ट्रांसीवर होता है, जो सिग्नल भेजने और पाने की जिम्मेदारी निभाता है. बिना इसके, मोबाइल टावर ठप हो जाते हैं. बेस बैंड यूनिट (बीबीयू) का काम सिग्नल को प्रोसेस कर आरआरयू तक पहुंचाना होता है. इन दोनों यूनिट्स के गायब होने के बाद टावरों को पूरी तरह से बंद करना पड़ता था, जिससे कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा था.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!