Delhi News: अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के 70 विधानसभा में AAP का प्रदर्शन, कहीं पुतला जलाया कहीं की नारेबाजी
Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी की तरफ से अध्यादेश का पुतला दहन किया गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. आप नेताओं का कहना कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है.
Delhi News: केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग मामले को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन किया और काला अध्यादेश का पुतला फूंका. सब्जी मंडी के घंटाघर में आम आदमी पार्टी के विधयाक दलीप पांडे पहुंचे और उन्होंने इस अध्यादेश के खिलाफ जनता को जागरूक करने के साथ-साथ यह कहा कि हमने कानूनी रूप से इस मामले को लेकर लड़ाई लड़ी थी और सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की जनता के हक में फैसला सुनाया, लेकिन केंद्र सरकार ने आध्यदेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं माना और काला आध्यदेश लाकर जनहित के फैसले को पलट दिया, जिससे पूरी जनता नाराज है.
बुराड़ी में भी विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी की तरफ से अध्यादेश का पुतला दहन किया गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. आप नेताओं का कहना कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है. आम आमदी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अध्यादेश को गैरकानूनी तरीके से लाया गया है. अधिकारियों की पोस्टिंग न होने के वजह से कई काम रुक गए हैं.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में हथियार दिखाकर दिनदहाड़े लूट, पुलिस ने यूं किया गिरफ्तार
काम नहीं हो पा रहा है
बुराड़ी विधानसभा के बुराड़ी मोड़ पर सैकड़ों की तादाद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सभी वार्डों के निगम पार्षद इकट्ठा हुए. सभी ने जोरदार नारे लगाते हुए पुतला दहन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती बैनर लेकर अध्यादेश के खिलाफ मोर्चा खोल प्रदर्शन किया. अध्यादेश को काला अध्यादेश नाम देते हुए उन्होंने उसका पुतला बनाया. पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि तानाशाही सरकार ने अध्यादेश को गैरकानूनी तरीके से लेकर आई, जिसके चलते दिल्ली सरकार उन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है, जो भ्रष्ट हैं और डिपार्टमेंट में काम नहीं करते.