नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रन्होला थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त के साथ शादी में गया था और अगले दिन युवक की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी मिली.घटना सोमवार रात मंगवाल सुबह की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सोमवार की रात ये घटना तब घटी जब मृतक युवक को उसके दोस्त जबरन एक बारात में शामिल होने के लिए लेकर गए. मृतक का नाम दीपक है. मृतक युवक के परिवार के मुताबिक मंगलवार की सुबह मृतक का शव एक जगह पर पड़ा मिला. जिसके बाद देखा गया कि उसके शरीर पर बुरी तरह से चोट के निशान थे. शरीर नीला पड़ा हुआ था, सिर और आंख में भी गहरे घाव थे. मृतक दीपक 20 साल का था उसे बुरी तरह से पीटा गया था. परिजनो ने मृतक के दोस्तों पर ही हत्या का शक जताया है.


ये भी पढ़ें: Ghaziabad: Suicide का वीडियो Instagram पर किया Live, FB मेटा आधिकारियों ने इस तरह बचाई जान


 


इस मामले में शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई.जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है.