नई दिल्ली: एमसीडी (MCD) चुनाव में बीजेपी (BJP) का नारा था जहां झुग्गी वहीं मकान देंगे. वहीं अब जवाहर लाल नेहरू और नवजीवन कैंप की झुग्गियों में रह रहे लोगों ने आज झुग्गी खाली करने के विरोध में दिल्ली विकास प्राधिकरण खंड 2 दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नरेला नहीं जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: नोएडा में कंझावला जैसा केस, युवक को कार से 500 मीटर तक घसीटा, लाश गिराकर फरार हुआ ड्राइवर


 


आपको बता दे डीडीए ने इन्हें नोटिस दिया है कि आप लोग झुग्गी खाली कर दें आप लोगों को नरेला शिफ्ट किया जाएगा. वहीं आज इस नोटिस के विरोध में झुग्गी वासी विरोध कर रहे हैं. इनके साथ आप विधायक आतिशी सिंह ही मौजूद रही. आतिशी ने कहा कि आज हम इन झुग्गीवासियों की आवाज डीडीए (DDA) के अधिकारियों तक पहुंचाने आए हैं.


आतिशी ने कहा कि जहां झुग्गी वहीं मकान का वादा पूरा किया जाए. क्योंकि झुग्गी वासी नरेला जाने को तैयार नहीं हैं. आज हम इन झु्ग्गीवासियों की तरफ से डीडीए के अधिकारियों को एक ज्ञापन देंगे. उस ज्ञापन में हम मांग रखेंगे कि झुग्गी वासी जहां रह रहे हैं उन्हें वहीं मकान बनाकर दिया जाए. उन्हें कहीं दूसरी जगह शिफ्ट न किया जाए.


वहीं जी मीडिया से खास बातचीत के दौरान झुग्गी वासियों ने कहा कि हमसे वादा किया गया था कि जहां झुग्गी वही मकान देंगे, लेकिन आज हमारे साथ वादाखिलाफी हो रही है. हमें डीडीए के द्वारा नोटिस भेजकर झुग्गी खाली कराने की बात कही जा रही ,है जो हमें मंजूर नहीं है. हम अपनी झुग्गी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. हमें जहां झुग्गी है, वहीं मकान चाहिए हम नरेला शिफ्ट नहीं होंगे.