Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो खंडों का काम अब पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है. वहीं इसके लिए PMO यानी की प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने की उम्मीद है, जिससे यह क्षेत्रीय परिवहन को और अधिक सुगम बनाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्घाटन की संभावित तिथि
सूत्रों के अनुसार, एक्सप्रेसवे का उद्घाटन दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में हो सकता है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दोनों खंड 32 किलोमीटर लंबे हैं. दिल्ली खंड का 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है, जबकि बाकी 15 किलोमीटर गाजियाबाद और बागपत की सीमा पर स्थित है. यह एक्सप्रेसवे बागपत के मवीकला गांव में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है. 


सुरक्षा मानकों की पुष्टि
एनएचएआई ने उद्घाटन की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया हैं. हाल ही में लोड चेक करने के लिए भारी वाहनों को एक्सप्रेसवे पर चलाया गया, जिसमें कोई खामी नहीं पाई गई. इसके साथ ही, सुरक्षा ऑडिट भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. एक्सप्रेसवे सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. 


ये भी पढ़ेंठंड के लिए करना होगा इंतजार? IMD ने जारी किया नया अपडेट, 7 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम


प्रमुख स्थानों का संपर्क
यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, लोहे का पुल, शास्त्री पार्क, करतारनगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता और मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से होते हुए बागपत के मवीकला तक जाता है.


निरीक्षण और अंतिम तैयारियां
एनएचएआई चेयरमैन ने हाल ही में एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को कई जगह साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए है. उद्घाटन से पहले इन सभी कार्यों को दस दिन के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.


 परियोजना की देरी
इस परियोजना को वर्ष 2023 में पूरा किया जाना था, लेकिन काम में देरी के कारण पहले कई बार तिथियां बदली गईं. अब, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ होने की संभावना है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!