दिल्ली की इन जगहों पर मिलती है सबसे लजीज बिरयानी, आज ही जाए खाने
![दिल्ली की इन जगहों पर मिलती है सबसे लजीज बिरयानी, आज ही जाए खाने दिल्ली की इन जगहों पर मिलती है सबसे लजीज बिरयानी, आज ही जाए खाने](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/02/05/1578027-ezgif.com-gif-maker-2.jpg?itok=FIT2EXfp)
अगर आप भी धूमने के शौकीन है तो आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली में कहां-कहां स्वादिष्ट और मशहूर बिरयानी का स्वाद ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली में कहां-कहां आप बिरयानी का स्वाद चख सकते हैं.
यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि दिल्ली घुमक्कड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने लजीज व्यंजनों को लिए भी जानी जाती है. कई लोग तो सिर्फ दिल्ली में खाने के लिए आते हैं. अगर आप भी धूमने के शौकीन है तो आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली में कहां-कहां स्वादिष्ट और मशहूर बिरयानी का स्वाद ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि दिल्ली में कहां-कहां आप बिरयानी का स्वाद चख सकते हैं.
Nizamuddin: खाने-पीने के लिए दिल्ली में सबसे ज्यादा मशहूर जगह है निजामुद्दीन. अगर आप लोगों से अधिकतर लोगों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक निजामुद्दीन ही होगी. खाने के साथ आप यहां पर घूम भी सकते हैं. निजामुद्दीन दरगाह पर कव्वाली सुन सकते हैं. यहां स्वादिष्ट बिरयानी को गर्म चटनी के साथ परोसा जाता है. यहां स्थित एन. इकबाल बिरयानी शॉप पर टूरिस्ट मुरादाबादी बिरयानी का लुत्फ उठाने आते हैं.
Dilli-6: अगर आप नॉन वेज खाने के शौकिन है तो दिल्ली-6 में स्वादिष्ट बिरयानी का मजा उठा सकते हैं. दिल्ली के बाहर से आने वाले सैलानी पुरानी दिल्ली घूमने जरूर जाते हैं. यहां लोग परांठे वाली गली में जाकर परांठा जरूर खाना पसंद करते हैं. दिल्ली 6 की बिरयानी भी देशभर में मशहूर है. यहां आप कई प्रकार की बिरयानी ट्राई कर सकते हैं.
CR Park: दिल्ली के सीआर पार्क में आप स्वादिष्ट बिरयानी का मजा उठा सकते हैं. यहां आप कोलकाता शैली की बिरयानी चख सकते हैं, जिसमें चावल और मांस के साथ आलू भी डाला जाता है. इसके लिए आप कोलकाता बिरयानी हाउस जा सकते हैं.
Batla House Bus Stand: दिल्ली के बाटला हाउस बस स्टैंड के पास भी लजीज बिरयानी मिल जाएगी. इसके अलावा दिल्ली की जगह-जगह आपको कई प्रकार की बिरयानी का स्वाद चखने को मिलेगा.