Delhi News: दिल्ली में `गोलियों की रासलीला`, कहीं सरेआम मर्डर तो कहीं गुंडई में फायरिंग
Delhi News: दिल्ली के शाहदरा में गांधी नगर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय ई-रिक्शा चालक सुफियान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. वहीं, दूसरी घटना में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक घर पर पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें तीन आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है.
Delhi News: दिल्ली के शाहदरा जिले में गांधी नगर थाना इलाके में एक बार फिर गोलियों की आवाज से सनसनी फैल गई, जहां 20 वर्षीय सुफियान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि सुफियान एक ई-रिक्शा चालक था. मौके पर शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे.
खून से लथपथ मिला युवक
डीसीपी के अनुसार, पुलिस को सुबह 7:05 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सुफियान को खून से लथपथ पाया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही है जांच
डीसीपी ने बताया कि सुफियान को करीब चार गोलियां मारी गईं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहराई से जांच में जुटी है. वहीं, गांधी नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस हत्या में शामिल दो संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi News: पति ने किया मूड ऑफ तो महिला ने काट दिया गुप्तांग, पुलिस कर रही तलाश
कारोबारी के घर पर पत्थरबाजी
वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में ही एक घर पर गोलीबारी और पथराव करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार को हुई, जब तीन आरोपियों ने एक घर पर हमले किए. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात वेलकम इलाके से पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि पीड़ित अकरम की आरोपी फैजान, इरफान और भूरा के साथ कुछ निजी दुश्मनी थी. शुक्रवार को ये तीनों अकरम के घर पहुंचे और उसे गाली-गलौज करने लगे. जब अकरम और उसकी पत्नी ने विरोध किया तो फैजान ने गोलियां चलाईं, और इरफान तथा भूरा ने घर पर पथराव शुरू कर दिया.
अक्सर करते थे झगड़ा
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब के नशे में इलाके के लोगों से झगड़ा करते थे. अकरम का कहना है कि गोली लगने से उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1), 3(5) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है.
इनपुट- राजकुमार भाटी (दिल्ली), भाषा