Delhi Flood Alert: दिल्ली में शनिवार से शुरू हुई बारिश ने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यमुना नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कान्फेंस करके कहा कि इस बार दिल्ली में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई है. बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. हम सबको मिलकर इन हालात से निपटना होगा और लोगों की मदद करनी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी मंत्री विधायक और अधिकारी मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं. मैं यह नहीं कहता हूं कि सिर्फ आम आदमी पार्टी के विधायक ही लोग लोगों की मदद कर रहे हैं, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों के विधायक और जन प्रतिनिधि भी लोगों की मदद कर रहे हैं. हम सबको मिलकर लोगों की मदद करनी है. ऐसी कई जगह है जहां बहुत बारिश हुई है, जिसकी हम लोग उम्मीद नहीं कर सकते थे. इस बार बारिश ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे में 153MM बारिश हुई है, जिसकी वजह से हालात बिगड़े हैं. लेकिन हम लोग मिलकर इस हालात से निपटेंगे और लगातार सरकार हालात का जायजा ले रही है.


ये भी पढ़ें- हरियाणा के कई जिलों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, सभी मुख्य नदियां उफान पर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर


लगातार हो रही बारिश की वजह से हथिनी कुंड बैराज से 2 लाख 79 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया हैं, जिसकी वजह से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जिस पर हम लगातार नजर बनाए हुए हैं. यमुना का जलस्तर 203.08 मीटर तक पहुंच गया है, कल सुबह तक यमुना का जलस्तर और बढ़ेगा.अगर यमुना का जलस्तर 206 मीटर तक बढ़ता है तो बाढ़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बार से लगभग 40 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिनके रहने की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं. 


नालों की निगरानी के लिए टीमों को लगाया गया है, ताकि वहां पर कूड़ा या कोई कचरा ना जाए जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो. एनडीएमसी के कई इलाकों में उम्मीद से ज्यादा जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है, इसलिए एनडीएमसी से भी कहा गया है कि वह उन जगहों को चिन्हित कर वहां पर काम करें ताकि इस तरीके की स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो. हथिनी कुंड से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है और अब तक 9 द्वार खोल दिए गए हैं. जिस तरीके से हथिनीकुंड से पानी छोड़ा जा रहा है, उसको लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं.


दिल्ली सरकार का कहना है कि हमने एक्सपर्ट से राय ली, उन्होंने कहा अभी ज्यादा खतरा नहीं है, लेकिन हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. दिल्ली सरकार लगातार मुनादी करा रही है. अधिकारियों की टीम डूब क्षेत्र में लगाई गई है कि लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके.जिस तरीके की तस्वीरें इस बार दिल्ली में देखने को मिली हैं वह पहली बार देखी गई हैं. आईटीओ में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई, ऐसे कई इलाके हैं जहां पर इस तरीके का जलभराव पहले नहीं देखा गया, लेकिन जिस तरीके से इस बार बारिश हुई है उसे बहुत कुछ पहली बार दिखाया है. वहीं CM ने आगामी तैयारियों को लेकर कहा कि जिस तरीके का मौसम रहेगा और जिस तरीके की बारिश होगी उसी के आधार पर हमारी तैयारी होगी.