Delhi Mandi Budget 2023: दिल्ली सचिवालय में विकास मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) की अध्यक्षता में आज मंडियों के विकास को लेकर दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड- डीएएमबी (DAMB) और एपीएमसी (APMC) के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक की गई. इस बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 517.94 करोड़ का बजट पारित किया.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड द्वारा पारित किए गए बजट के बारे में विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बजट में लगभग 206.37 करोड़ रुपये एपीएमसी आजादपुर, 17.40 करोड़ रूपये फल/सब्जी मार्केट गाजीपुर, 16.31 करोड़ रुपये एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर, 8.50 करोड़ रुपये फूल मंडी गाज़ीपुर, 19.70 करोड़ रुपये एपीएमसी केशोपुर, 43.02 करोड़ रुपये एपीएमसी नरेला, 4.42 करोड़ रुपये एपीएमसी नजफगढ़ के लिए और 202.19 करोड़ रुपये डीएएमबी को आवंटित किए गए है.


ये भी पढ़ें: BBC Documentary Screening: NSUI नेता को HC से मिली राहत, सस्पेंशन हुआ रद्द


102 करोड़ की लागत से मुर्गा मंडी का किया जाएगा नवीनीकरण
विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ-साथ, फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री मार्केट, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा. इस साल 102 करोड़ 20 लाख की लागत के साथ मुर्गा मंडी, गाजीपुर का नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा.


40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी, गाजीपुर का होगा विकास
गोपाल राय ने बताया कि 40 करोड़ 50 लाख की लागत से फूल मंडी गाजीपुर का विकास किया जाएगा. साथ ही आजादपुर मंडी में शेड नंबर 7 के नवीनीकरण के लिए 20 करोड़ का बजट भी आवंटित किए गए है. दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. यह सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं.