Delhi MCD Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली नगर निगम (MCD) में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने हाउस टैक्स चोरी के मामले में घूसखोरी के आरोपी वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मेयर कार्यालय को एक बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति की सेक्टर-9, राम कृष्ण पुरम, नई दिल्ली की संपत्ति के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई. अधिकारी के भ्रष्टाचार में कथित रूप से शामिल होने के आरोप लगे. इन शिकायतों के अनुसार चीफ एसेसर एंड कलेक्टर कुणाल कश्यप ने हाउस टैक्स चोरी के कथित मामले में प्रभावशाली व्यक्ति को कथित रूप से 4 करोड़ रुपये की अनुचित सहायता प्रदान की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले के बाद एमसीडी को हुए नुकसान की मात्रा पर भी संदेह पैदा हुआ है. केवल एक मामले में 4 करोड़ रुपये की चोरी से चिंतित मेयर ने कहा कि इस तरह के अन्य मामलों के कारण भी एमसीडी को हजारों करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा होगा. पिछली सरकारों में अगर इन मामलों को ईमानदारी से निपटाया गया होता तो एमसीडी शायद लाभ में रहती. अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देते हुए मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की जीरो-टॉलरेंस नीति के अनुरूप एमसीडी में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और लोगों का फिर से विश्वास जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. AAP सरकार के तहत एमसीडी में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है.


कुणाल कश्यप अब कथित रूप से ''टैक्स चोरी के मामले को हैंडल करने में जानबूझकर देरी'' करने के लिए जांच के दायरे में हैं, जो रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़े हैं. उनके खिलाफ और भी कई मामलों में आरोप और शिकायतें मिल चुकी हैं. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने स्थिति की गंभीरता पर गहरी चिंता जताते हुए आयुक्त को पत्र लिख कर अधिकारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके माध्यम से मेयर ने एमसीडी की चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई है. उन अधिकारियों के कार्यों की निंदा की जो एमसीडी के बजाय व्यक्तिगत लाभ को प्राथमिकता देते हैं.


उन्होंने कहा कि एमसीडी आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रही है. उसके पास जन कल्याणकारी कार्य करने के लिए कोई धन नहीं है. वहीं दूसरी ओर ऐसे अधिकारी घूस लेकर भारी मात्रा में हाउस टैक्स को छोड़ रहे हैं. ऐसे अधिकारियों को पता होना चाहिए कि अब एमसीडी में शासन बदल गया है. मेयर ने पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कुणाल कश्यप के पद संभालने से लेकर वर्तमान तक उनके कार्य के सभी पहलुओं पर एक व्यापक सतर्कता जांच का निर्देश दिया है. इस जांच का उद्देश्य उनके कार्यकाल के दौरान हुई किसी भी संभावित अनियमितताओं का पता करना है.


भ्रष्टाचार उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए मेयर ने आयुक्त को कुणाल कश्यप से सभी जिम्मेदारियों को वापस लेने और उनके स्थान पर बेदाग ईमानदारी के अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश दिया है. इस कदम का उद्देश्य एमसीडी के भीतर नैतिक शासन के सिद्धांतों को बनाए रखना और जनता के विश्वास को बहाल करना है. डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि एमसीडी की AAP सरकार निगम में ईमानदारी और जवाबदेही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. चीफ एसेसर एंड कलेक्टर के खिलाफ हाउस टैक्स चोरी और रिश्वतखोरी के आरोप बेहद परेशान करने वाले हैं. हम किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे.


मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार विरोधी नीति के अनुरूप एमसीडी इस तरह की प्रथा को जड़ से खत्म करने और प्रशासन में जनता के विश्वास को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम उनकी जगह पर उच्च निष्ठा वाले अधिकारी की नियुक्ति करेंगे। हमारा संदेश स्पष्ट है कि एमसीडी के नए आप शासन में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है.


(इनपुटः बलराम पांडेय)