Delhi News: आतिशी सरकार ने दिव्यांगों को दिया बड़ा तोहफा
Delhi News: दिल्ली में दिव्यांगों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए दो विशेष अदालते बनाई जाएगी. इसके लिए सीएम आतिशी ने प्रस्ताव एलजी को भेजा जा चुका है.
Delhi News: आप सरकार ने दिल्ली में दिव्यांगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया. दिल्ली में दिव्यांगों के लिए विशेष अदालतें बनेगी. इसके लिए सीएम आतिशी ने मंजूरी दे दी है. दिव्यांगों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए दो विशेष अदालते बनाई जाएगी. इसके लिए प्रस्ताव एलजी को भेजा जा चुका है.
दो न्यायधीशों को HC ने किया नामित
बता दें कि दिल्ली में दिव्यांगों के लिए विशेष अदालत के लिए हाईकोर्ट ने पहले ही खासतौर पर दो न्यायधीशों को नामित कर दिया है. बता दें कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों की मानें को इसको लेकर फाइल एलजी को कानून मंत्री की ओप से पहले भी भेदी गई थी. जिसे वीके स्क्सेना ने लौटा दी थी. उन्होंने कहा था कि यह प्रभाव मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की ओर से आना चाहिए. वहीं बीते सप्ताह कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई और फिर सीएम आतिशी ने इस फाइल को दोबारा से एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में कल से GRAP-2 लागू, इस चीजों पर लगी रोक
HC ने सरकार विशेष अदालत के गठन का किया था अनुरोध
बता दें कि दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 84 के तहत दिव्यांगों के लिए विशेष अदालत के गठन का प्रावधान किया गया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिव्यांग जनों से जुडे़ मामलों की सुनवाई के लिए अगल कोर्ट के गठन का सरकार से अनुरोध किया था. जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!