सागरपुरः राजधानी दिल्ली (Delhi) में गर्मी (Summer) अधिक होते ही पीने के पानी की अधिक डिमांड बढ़ जाती हैं. दिल्ली के सागरपुर इलाके में गंदे पानी आने से जनता परेशान और गर्मी में पानी की डिमांड बड़ी तेज बढ़ रही हैं. द्वारका विधानसभा की महिलाएं बोली दुकान से पानी खरीदने को मजबूर हैं. साथ ही गृहणियों का ये भी कहना है कि पीने का पानी मिला नहीं हजारों का बिल घर तक आ जाता हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा कि तीन सालों से जगदम्बा बिहार, शिवपुरी, इंद्रा पार्क, मेन सागरपुर नसीरपुर, वेस्ट सागरपुर में पानी नहीं आता हैं, जो आता हैं वो बदबूदार या फिर पीला-काला पानी आता हैं. कही जल बोर्ड अधिकारियों अवगत कराया गया हैं. विधायक को समस्या बताई गईं हैं. सिर्फ वादे मिलते हैं पक्का समाधान नहीं मिलता.


ये भी पढ़ेंः दिल्ली में खुला भारत का दूसरा Apple Store, यूजर्स की लगी लंबी कतार, जानें मुंबई आउटलेट से कितना अलग


द्वारका विधानसभा में दिल्ली सरकार की फ्री पानी वाली स्कीम से वांछित हैं. कोई फायदा नहीं ले पा रहे हैं. कई कॉलोनीयों के घरों में पानी नहीं पहुंचता हैं जो कभी पानी आता भी हैं वो भी सीवर मिक्स होकर गंदा पानी आता हैं. गृहणी ने पानी की मोटर चलाकर दिखाई वर्षों से पानी नहीं आया हैं. पानी का बिल हजारों में आ गया हैं. महिलाएं परेशान हैं गर्मी में पानी की ज्यादा जरूरत होती हैं. जल बोर्ड का टेंकर बुक करने बाद एक सप्ताह में जल बोर्ड का टेंकर आता हैं. दुकानों से पानी खरीद कर पानी पी रहे हैं.


(इनपुटः शरद भारद्वाज)