Delhi News: जम्मू आतंकी हमले को लेकर कंझावला में VHP और बजरंग दल का प्रदर्शन, कोर्ट में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Jammu Terrorist Attack: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा जो प्रदर्शन किया गया, इसमें भविष्य में दोबारा ऐसी घटना ना हो इसकी निंदा करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की.
Jammu Terror Attack: राजधानी दिल्ली के कंझावला में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने नारेबाजी कर अपना रोष जताया. वहीं आगे श्रद्धालुओं पर हमले न हो इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम कंझावला कोर्ट में डीएम को ज्ञापन सौंपा.
आपको बता दें, यह नाराजगी जम्मू-कश्मीर के रियासी में यात्री बस पर हुए आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है. हमला उस बस पर किया गया, जो शिवखोड़ी धाम से लौट रही थी. बस में सवार सभी तीर्थयात्री शिवखोड़ी में भोले बाबा के दर्शन के लिए गए थे और वापस कटरा लौट रहे थे. हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. दहशतगर्दों ने 30 से 40 राउंड फायर किए और एक गोली बस ड्राइवर को लगी, जिसके चलते बस गहरी खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ें: Delhi: अगर टैंकर माफिया से निपटने में सरकार असमर्थ है तो हम पुलिस से कहेंगे- SC
बस पर दो आतंकवादियों ने हमला किया. माना जा रहा है कि ये दोनों ही पाकिस्तानी आतंकवादी थे. उन्होंने राजौरी और रियासी बॉर्डर के बीच के इलाके में बस को निशाना बनाया. पुलिस का मानना है कि आतंकियों ने जिस इलाके में इस घटना को अंजाम दिया है. वहां आतंकी कमांडर अबू हमजा सक्रिय है. ऐसे में कहीं इस हमले के पीछे अबू हमजा का हाथ तो नहीं है. इसकी जांच भी जांच हो रही है.
बताया गया है कि इस घटना के शिकार हुए तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के रहने वाले हैं. आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा जो प्रदर्शन किया गया, इसमें भविष्य में दोबारा ऐसी घटना ना हो इसकी निंदा करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की.
Input: Deepak
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।