नई दिल्लीः Zee मीडिया से खास बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा जो हालात इस वक्त दिल्ली में है वह इमरजेंसी जैसे है. कथित शराब घोटाले को राजनीति साजिश के तहत तैयार किया गया है. सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया. मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया, लेकिन आज दोनों मंत्री सलाखों के पीछे हैं, लेकिन जो आम आदमी पार्टी से जुड़ा होता है उसे गिरफ्तार किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि जेल भेजा जाता है, लेकिन जो रानी घोटाले करते हैं उस पर सरकार चुप्पी साध लेती है. मीडिया से खास बातचीत के दौरान संजय सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में ताजा हालात पर चर्चा होगी और इन्हीं विधायकों और पार्षदों के जरिए पार्टी और सरकार अपनी बात को जन-जन तक पहुंच जाएगी.


उन्होंने आगे कहा कि यह जनप्रतिनिधि है जनता ने इन्हें चुन कर भेजा है और यह जनता के बीच में रहते हैं. लिहाजा पार्टी और सरकार की मजबूती के साथ जनता के सामने रखेंगे और जिस तरीके की साजिश दिल्ली में रची जा रही है. उसका पर्दाफाश करेंगे. बीजेपी के प्रोटेस्ट को लेकर भी संजय सिंह ने निशाना साधा कहा केजरीवाल को सूत्रधार बताने वाले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. हम ईमानदार थे, ईमानदार हैं और आगे भी जनता के लिए ईमानदारी से काम करते रहेंगे.


(इनपुटः बलराम पांडेय)