Delhi News: देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से बढ़ रही है. होली का रंग और चुनाव का जोश दोनों में खूब जमता नजर आ रहा है. दक्षिणी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रामवीर बिधूड़ी बिजवासन विधानसभा के राजनगर में वरिष्ठ नागरिकों के संग होली खेलने पहुंचे. वरिष्ठ नागरिकों के साथ फूलों और रंगों की होली खेली और उनका सम्मान भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने वहीं मोदी की लहर को जनता के बीच में रखा. 10 साल में मोदी सरकार ने क्या-क्या विकास कार्य किए, वह वरिष्ठ नागरिक को गिनवाएं. इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब का भ्रष्टाचार उनको ले डूबी है. उन्होंने दिल्ली की गली-गली मोहल्ले में शराब के ठेके खोल दिए हैं, जो गलत थे.


ये भी पढ़ें: अलग-अलग लड़ने से नहीं कोई फायदा, साथ मिलकर BJP को हराने का करेंगे काम- राजकुमार सैनी


उन्होंने कहा कि विधानसभा में केजरीवाल को कई बार जागरूक किया था कि शराब की नीति जनता के हित में नहीं है. अपना फैसला वापस ले, लेकिन वह नहीं माने और आखिरकार उनको जेल जाना पड़ा. रामवीर बधुड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता के साथ गलत किया है और जो गलत करेगा वह जेल जाएगा.


Input: शरद भारद्वाज