MCD चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, मैदान में बचे सिर्फ इतने उम्मीदवार, कांग्रेस के 3 वार्ड पर नामांकन रद्द
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के आंकड़ों को जारी कर दिया है. 65 मामलों में सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स के बाद नामांकन पर आखिरी फैसला लिया गया है, जिसके बाद एमसीडी चुनावों में कांग्रेस के 3 नामांकन रद्द हुए हैं.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के आंकड़ों को जारी कर दिया है. 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए सभी वार्डों के लिए कुल वैध नामांकन 1416, पुरूष 674, महिला-742 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. बीजेपी 250, आप 250, कांग्रेस 247 उम्मीदवार एमसीडी चुनाव के मैदान में. राज्य निर्वाचन आयोग को कुल मिले नामांकन 2585, पुरुष 1124, महिला 1461 है.
65 मामलों में सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स के बाद नामांकन पर आखिरी फैसला लिया गया है, जिसके बाद एमसीडी चुनावों में कांग्रेस के 3 नामांकन रद्द हुए हैं. इसी के साथ एमसीडी चुनावों में स्वतंत्र उम्मीदवारों की संख्या 439 है और 19 नवंबर, 2022 को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.