MCD Employee Bonus: दिल्ली सरकार ने दिवाली के अवसर पर एमसीडी के सफाई कर्मचारियों के लिए एक विशेष उपहार की घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों की सैलरी जो 7 नवंबर तक आने वाली थी, वो अब 31 अक्टूबर तक ही जारी कर दी गई है. इसके साथ ही, सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों के लिए 23 करोड़ रुपये का बोनस भी जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं  
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही X पर सफाई कर्मचारियों के वेतन और बोनस के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, "दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई. पिछले 18 वर्षों में पहली बार उनकी सैलरी महीने के खत्म होने से पहले मिल रही है. पहले तनख्वाह मिलने में महीनों की देरी होती थी, लेकिन अब यह समय पर मिल रही है. इस बार, एमसीडी ने दिवाली के पहले ही सैलरी और बोनस जारी किया है, ताकि सभी सफाई कर्मचारी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकें. मैं सभी सफाईकर्मियों और उनके परिवारों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं."


ये भी पढ़ें: Survey Report: दिल्ली में फ्री बस सेवा से सेविंग बढ़ी और 23% सफर भी


हर एमसीडी कर्मचारी को कितना मिलेगा बोनस?  
दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को 60 करोड़ रुपये से अधिक का दिवाली बोनस पैकेज घोषित किया है. महापौर शैली ओबेरॉय ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के अनुसार, एमसीडी कर्मचारियों की मेहनत की सराहना और समर्थन के लिए यह कदम उठाया गया है. मेयर ने कहा कि 'ग्रुप सी' के सभी कर्मचारी और 'ग्रुप बी' के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारी, जिन्होंने न्यूनतम छह महीने की सेवा पूरी की है, इस बोनस के हकदार होंगे. इसके अनुसार, प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 6,908 रुपये का बोनस दिया जाएगा.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!