राकेश चावला/ नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने जगतपुरी विस्तार में खजूरी वाला पार्क का लोकार्पण किया.  इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के अलावा पुलिस परिवार कल्याण सोसायटी (PFWS) की अध्यक्ष अनु अस्थाना और सांसद मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि तिवारी भी मौजूद रहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के दौरान मिशन अनिवार्य के तहत महिलाओं की मासिक महामारी में होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए जरूरत महिलाओं को सेनेटरी पैड  वितरित किए गए. सांसद मनोज तिवारी का कहना है सेनेटरी पैड न होने की सूरत में महिलाएं कई बार गंदा कपडा यूज कर लेती हैं, जिसकी वजह से बीमारी का शिकार हो जाती हैं.


ऐसी स्थिति में ससुराल और परिवार का जीवन उनकी देखभाल में ही लग जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. प्रधानमंत्री के कहे अनुसार गरीब परिवारों की महिलाओं को बीमारी से दूर रखा जाएगा. इसलिए जो महिलाएं सेनेटरी पैड नहीं ले सकतीं, उन्हें मुहैया कराया जा रहा है. 


अभिनेत्री अमीषा पटेल ने महिलाओं को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरूक किया. इस दौरान अभिनेत्री ने अपने सुपरहिट फिल्मों के गाने गाकर सुनाए। सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि एक करोड़ सेनेटरी पैड बांटने का काम मिशन अनिवार्य के तहत लगभग पूरा होने को है.


WATCH LIVE TV