Delhi Crime News: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक महिला ने एक व्यक्ति से शादी करने के लिए अपनी पांच साल की बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए उक्त व्यक्ति से बातचीत हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि महिला ने पुलिस को यह बताया कि दिल्ली आने से पहले वह हिमाचल प्रदेश में एक रिश्तेदार के यहां रहती थी. जहां उसकी बच्ची का यौन उत्पीड़न भी किया गया था. पुलिस को दिल्ली के दीप चंद बंधु अस्पताल से शुक्रवार को सूचना मिली कि एक बच्ची को मृत अवस्था में लाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जांच करने पर बच्ची की गर्दन पर गला घोंटने के निशान पाए गए. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और बच्ची की मां समेत उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: खिड़कियों से घुसा बंदरों का झुंड और फिर FCI का गोदाम बन गया उनकी क्रबगाह


बयान में कहा गया कि महिला से कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. इसमें कहा गया कि महिला ने बताया कि उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर उसकी राहुल नामक व्यक्ति से बातचीत हुई और बाद में वह उससे शादी करने के इरादे से दिल्ली आ गई. बयान में कहा गया कि राहुल और उसके परिवार ने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया तथा राहुल ने महिला से शादी करने से भी मना कर दिया, जिसके बाद महिला ने परेशान होकर बच्ची का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.


पुलिस ने बताया कि अशोक विहार थाने में इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 65 (2) (विशिष्ट मामलों में बलात्कार) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 6 (गंभीर यौन हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसने कहा कि मामले की जांच जारी है.