नई दिल्ली: अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के किसी बालकनी वाले मकान में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. गाजियाबाद  में एक ऐसा हादसा हुआ है जो दिल दहला देने वाला है. बालकनी में कपड़े में सूख रहे थे, जो हवा से उड़कर बिजली के तार पर अटत गए. जिसको उतारते समय करंट लगने से महिला बुरी तरह से झुलस गई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गाजियाबाद के साहिबाबाद के विक्रम एनक्लेव इलाके में तीसरी मंजिल पर रहने वाली बुजुर्ग महिला सर्बती देवी ने बालकनी में कपड़े सुखाए हुए थे. इस दौरान हवा चलने पर एक तौलिया उड़ गया और वह बिजली की तार पर जाकर अटक गया. शरबती देवी ने आधे गीले वाईपर से बिजली की तार पर लटक रहे तौलिये को उतारने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्हें भयंकर करंट लगा और वह 40 फीसदी तक झुलस गई. इस दौरान उनकी 16 साल की पोती भी साथ में खड़ी थी जिसको भी करंट के झटके लगे, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गई है.


ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र की धरती पर ऑटोमेटिक मशीनों से तैयार होंगे Cricketer, इस जगह खुलेगी क्रिकेट अकादमी


शरबती देवी का इलाज साहिबाबाद के अस्पताल में चल रहा है. उनके इलाज में लगे डॉक्टर मयंक जैन का कहना है कि शरबती देवी 40 फीसदी जल गई है, जबकि उनकी पोती बाल-बाल बच गई है. डॉक्टर मयंक ने सलाह दी कि कभी भी किसी बिजली की तार को किसी भी वस्तु से टच करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. यह जानलेवा साबित हो सकता है. जिस वाईपर से शरबती देवी ने तोलिया उतारने की कोशिश की थी उसमें भी नमी थी जिसकी वजह से हादसा हुआ. गाजियाबाद में तौलिया उतारने के दौरान दादी पोती को लगा करंट