Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. पहाड़ियों इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है, जिससे न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. इससे पहले 28 फरवरी 2019 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस था. 5 साल बाद फरवरी महीने के चौथे हफ्ते में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से दिल्ली के तापमान में कमी दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आस-पास बना हुआ था, जो शुक्रवार को कम होकर 7.6 डिग्री पहुंच गया. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में 6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, आया नगर में 7.4 डिग्री, जाफरपुर में 7.8 डिग्री और मंगेशपुर का 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 


ये भी पढ़ें- Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में कटौती, जानें अपने शहर के दाम


आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है. इसके साथ ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 


रविवार से बढ़ेगा तापमान
25 फरवरी से दिल्ली के तापमान में इजाफे के आसार हैं.  25 और 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान में भी इजाफा होगा. साथ ही मौसम विभाग ने 25 और 26 फवरी को बादल छाए रहने का भी अनुमान जताया है. 


इस दिन बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली, हरियाणा सहित आस-पास के कई राज्यों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. हालांकि, इसकी वजह से तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.