नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर Delhi-NCR और उसके आस-पास के इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. दिसंबर के पहले हफ्ते में ही राजधानी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की सफेद चादर देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ ठंड की वजह से दिल्ली की AQI भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Delhi में आज का मौसम
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया जाएगा. आने वाले दिनों 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की सफेद चादर नजर आएगी, तो वहीं दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी. 
 


ये भी पढ़ें- MCD Election के चलते दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल कल रहेंगे बंद, 4 दिसंबर को मेट्रो की टाइमिंग भी बदली


दिल्ली का औसत AQI- 357
जहांगीरपुरी AQI- 395
नेहरू नगर AQI- 399
शादीपुर AQI- 350
द्वारका AQI- 377
आनंद विहार- 397
नोएडा का औसत AQI- 330
गाजियाबाद का औसत AQI- 322 
फरीदाबाद का औसत AQI- 347
गुरुग्राम का औसत AQI- 314


AQI के स्तर के आधार पर हवा की कैटेगरी 
– 0-50 के बीच AQI 'अच्छा'
– 51-100 के बीच AQI 'संतोषजनक'
– 101-200 के बीच AQI 'मध्यम'
– 201-300 के बीच AQI 'खराब'
– 301-400 के बीच AQI 'बेहद खराब'
– 401 से 500 के बीच AQI 'गंभीर श्रेणी'


इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से जहां उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, तो वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. कर्नाटक, जम्मू, आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश के आसार है. वहीं बारिश और बर्फबारी के बीच राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है.