भारी बर्फबारी रोमांटिक मौसम के साथ लाया भारी मुसीबत
Dec 29, 2022, 23:09 PM IST
Jammu Kashmir में Snowfall शुरू हो चुका है. New Year से पहले यहां बर्फबारी होने से न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान भी बनाने लगे हैं. नए साल से पहले बर्फबारी होना यहां जाने वाले सैलानियों के लिए बेहद खुश करने वाला है. लेकिन अभी कोई भी प्लान बनाने से पहले आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि भारी Snowfall होने से पूंछ से कश्मीर घाटी को सड़क मार्ग से देश से जोड़ने वाला वैकल्पिक सड़क मुगल रोड गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.