Video: 36th Surajkund Mela 2023 का हुआ समापन, आखिरी दिन राज्यपाल ने मेले का उठाया लुत्फ
Feb 19, 2023, 23:36 PM IST
हरियाणा के फरिदाबाद में चल रहे 36वें हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला कल खत्म हो गया. मेले के आखिरी दिन राज्यपाल बण्डारू दत्तारेय ने शिरकत की मेले की पर्यटकों ने इस मेले का जमकर लुत्फ उठाया. सूरजकुंड मेला के चेयरमैन ने बताया कि इस बार का सूरजकुंड मेला पहले के मुकाबले सफल रहा. इन 17 दिनों के अंदर करीब 15 लाख से ज्यादा लोग आए और एक अच्छा रिस्पांस लोगों की तरफ से सूरजकुंड मेला को लेकर मिला है.