देशभक्ति के रंग में डूबकर देश का कानून तोड़ना क्या सही है?
Aug 14, 2022, 23:00 PM IST
दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक बाइक पर तिरंगा हाथ में लेकर स्टंट कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो वहीं इस बीच इस तरह की तस्वीर भी सामने आ रही है. भले ही शख्स देशभक्ति जाहिर करने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए वो अपनी और दूसरों को जान जोखिम में डाल रहा है.