Delhi : कमल बागड़ी को हराकर AAP के डिप्टी मेयर बने इकबाल
Feb 22, 2023, 16:54 PM IST
MCD में मेयर के बाद डिप्टी मेयर का चुनाव भी आम आदमी पार्टी ने जीत लिया है.आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले, बीजेपी के प्रत्याशी कमल बागड़ी को 116 मिले, कुल 265 वोट डाले, 2 अवैध 1 घंटे के लिए सदन स्थगित हुआ. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.