Video: Zee Media के मंच पर किन-किन मुद्दों पर भिड़े BJP-AAP नेता
एमसीडी चुनाव को लेकर सजे Zee मंच दिल्ली पर AAP और BJP नेता आपस में भिड़ गए. कूड़े के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी नेता और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली वालों ने 3 बार भाजपा को मौका दिया. इन्होंने 3 कूड़े के पहाड़ खड़े कर दिये. अगर इस बार इन्हें मौका मिलता है तो ये लोग चौथा पहाड़ खड़ा कर देंगे. वहीं बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी कुलदीप चहल ने सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को लंदन बनाने को कहा था लेकिन तिहाड़ को थाईलैंड बना दिया. ये भ्रष्टाचार की पार्टी है.