कूड़े को लेकर AAP का हल्ला बोल, गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंची आतिशी
Sep 14, 2022, 12:09 PM IST
राजधानी दिल्ली में नगर निगम वार्डो के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है. नए परिसीमन के बाद इस बार 272 के बजाए अब 250 वार्ड किए गए है. अधिसूचना जारी होते ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला तेज कर दिया है. आज आप नेता आतिशी पुर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंची. यहां पहुंचकर भाजपा का चमत्कार देखो कूड़े का पहाड़ देखो अभियान की शुरुआत कर दी है. आप नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंची, जहां पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर आतिशी को लैंडफिल साइट में घुसने से रोक लिया, जिसके बाद आतिशी सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. आप नेता ने कहा कि जब कोई दिल्ली की तरफ आता है और कूड़े का पहाड़ देखता है तो समझ मे आता है कि दिल्ली आ गई.