Video: AAP की आबकारी नीति का विरोध, बीजेपी चढ़ी बस पर, कांग्रेसी लाए गदहा
Jul 23, 2022, 23:45 PM IST
केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर सीबीआई जांच (CBI Inquiry) होगी. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर रहीं. कांग्रेस की दिल्ली इकाई में AAP के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं बीजेपी ने भी मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी मनीष सिसोदिया से इस्तीफे की मांग कर रही है. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस बस में भरकर ले जाने लगी तो एक कार्यकर्ता बस की छत पर चढ़कर हंगामा करने लगा. तो वहीं कांग्रेस ने भी विरोध का अनूठा तरीका अपनाया. कांग्रेस ने प्रदर्शन में गदहे को शामिल किया.