AAP बिहार के नेता का बयान कहा- आम आदमी की बात करने वाला ही करेगा देश पर राज
Sep 18, 2022, 16:36 PM IST
AAP Janpratinidhi Sammelan: दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी ने अपने पहले राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया. वहीं इस राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में आए लोगों ने बताया कि इसमें 156 MLA आए हैं. 10 राज्यसभा के सांसद आए हैं. इनमें 1500 के आसपास जनता के चुने हुए प्रतिनिधि आए हैं. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 21000 से ज्यादा लोग आए हैं, इनमें 2700 तो केवल बिहार से ही हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार आंदोलन के लिए जाना जाता है और इस पार्टी की शुरुआत ही आंदोलन से हुई है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार की मजबूरी है आम आदमी जरूरी है और जो आम आदमी की बात करेगा वही देश पर राज करेगा.