जो वोट डालने के पात्र नहीं, उनको बाहर बैठाया जाए- AAP पार्षद
Jan 24, 2023, 16:27 PM IST
दिल्ली MCD मेयर का चुनाव एक बार फिर टल गया है. शपथ ग्रहण के दौरान हुए हंगामे की वजह से सदन को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन चुनाव टलने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि जो वोट डालने के पात्र नहीं, उनको बाहर बैठाया जाए. आगे क्या कही पूरी बात देखिए इस वीडियो में .