AAP को रोकने के लिए कांग्रेस गुजरात में मांग रही बीजेपी के लिए वोट : प्रियंका कक्कड़
Dec 01, 2022, 23:58 PM IST
मयूर विहार फेज 1 में दिल्ली नुक्कड़ पर आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवार ललित बसोया का जिक्र करते हुए कहा कि वो लोगों से कहते हैं कि कांग्रेस को वोट न देना हो न दे बीजेपी को दे दें, लेकिन आप को बिलकुल न दें. कांग्रेस बीजेपी का साइलेंट प्रचार कर रही है. आप नेता ने कहा कि दुनिया जानती है कि एमसीडी मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट है, आप इसे मोस्ट क्लीन डिपार्टमेंट बनाकर रहेगी.