संकल्प और वचन पत्र जैसे खोखले वादे नहीं, हमारी गारंटी फेविकोल के जोड़ जैसी मजबूत- केजरीवाल
Nov 11, 2022, 12:39 PM IST
MCD Election 2022: CM केजरीवाल ने आज दिल्ली के लोगों के लिए AAP की 10 गारंटी का ऐलान किया. इस दौरान CM केजरीवाल ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं, हमारी गारंटी फेविकोल के जोड़ की तरह मजबूत है, जो कभी टूटती नहीं. दूसरी पार्टी वाले पहले संकल्प पत्र जारी करते है पर पूरा नहीं करते, तो वचन पत्र ले आते हैं.