मुश्किल में एक और AAP MLA, दलित कार्यकर्ता को जातिसूचक शब्द कहने का लगा आरोप
Tue, 11 Oct 2022-1:29 pm,
आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कादयान गिरफ्तार हो सकते हैं. विधायक को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने तलब किया है. वहीं DCP नई दिल्ली और दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव को तलब किया गया है. वीरेंद्र कादयान दिल्ली कैंट से विधायक हैं. उन पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता निरज निरवाल के उत्पीड़न के आरोप हैं. विधायक पर लड़ाई के दौरान जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. निरज ने कादयान पर जान से मारने की धमकी देने और सार्वजनिक जगह पर जाति सूचक शब्द के माध्यम से बेइज्जत करने का आरोप लगाया था.