हरियाणा के AAP प्रभारी सुशील गुप्ता का बड़ा बयान, हम हैं कट्टर ईमानदार, झुकेंगे नही
Sep 18, 2022, 12:33 PM IST
AAP Rashtriya Janpratinidhi Sammelan: जनप्रतिनिधि सम्मेलन के शामिल होने पहुंचे हरियाणा के AAP प्रभारी शुशील गुप्ता ने कहा देश को नंबर-1 बनाने के लिए स्वच्छ राजनीति, निर्भीक राजनीति जरूरी. AAP कट्टर इमानदार पार्टी है, जिसमें न कोई डरा, न कोई झुका न कोई बिका. बीजेपी का 'ऑपेरशन लोटस' असफल रहा.