आदमपुर उपचुनाव: दीपेंदर सिंह हुड्डा का दावा, पार्टी प्रत्याशी के लिए कही ऐसी बात
Oct 22, 2022, 18:27 PM IST
आदमपुर उपचुनाव को कांग्रेस, बीजेपी, आप और इनेलो ने अपनी नाक का सवाल बना लिया है. हर पार्टी के प्रत्याशी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. वह जीत का दावा भी कर रहे हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस की जीत की बात कही. कहा कि जनता उनके साथ है. आदमपुर में भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे. हमारे प्रत्याशी जयप्रकाश जीतेंगे. आदमपुर सीट पर लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे. यहां से हरियाणा की सरकार को बदलने का संदेश जाएगा. बिश्नोई परिवार को इस बार जनता हराएगी.