आदमपुर में हुई विलायती, कलायती और हिमायती उम्मीदवारों की एंट्री, जानिए कौन हैं ये
Sat, 22 Oct 2022-3:18 pm,
Adampur By-Election: आदमपुर उप-चुनाव से पहले AAP प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह ने जीत का दावा किया है. Zee DNH से बात करते हुए सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आदमपुर उप-चुनाव में विलायती, कलायती और हिमायती उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार आदमपुर की जनता ने हिमायती उम्मीदवार को चुनने का मन बना लिया है.