Video: आदमपुर में BJP की `भव्य` जीत, कुलदीप बिश्नोई ने दिया PM मोदी को श्रेय
Nov 06, 2022, 14:45 PM IST
हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई की जीत हो गई है. इस चुनाव में 67,376 वोट मिले हैं. वहीं इस जीत को लेकर भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह पीएम मोदी की नीतियों की, सीएम मनोहर लाल की कार्यशैली की और आदमपुर के चौधरी भजनलाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया.