Adampur ByElection: दलितों को लेकर Live डिबेट में भिड़ गए कांग्रेस-BJP नेता
Oct 22, 2022, 18:22 PM IST
जैसे-जैसे आदमपुर उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. पक्ष-विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग भी तेज होते जा रही है. आदमपुर में दलितों का ज्यादा विकास किसने कियाा, कांग्रेस या बीजपी ने? इस सवाल पर कांग्रेस की विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा दलितों का विकास किया. जबकि बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर ने कहा कि दलितों के लेकर जितने दंगे हुए वो कांग्रेस के शासन काल में ही हुए हैं, जब बीजेपी राज में ऐसा कुछ नहीं हुआ. आंकड़े इसके गवाह हैं. इस बाद दोनों नेताओं में लाइव डिबेट में जुबानी जंग हो गई.