इस बार कौन जीतेगा आदमपुर की जंग, भव्य को लेकर क्या है बिश्नोई समाज की राय?
Oct 14, 2022, 10:45 AM IST
आदमपुर उपचुनाव को लेकर जनता भी तैयार हो गई है. कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद से सीट खाली हुई थी, जिसके बाद यहां चुनाव होने हैं. आदमपुर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल का क्षेत्र रहा है. उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई भी चुनाव जीत चुके हैं. बिश्नोई समाज का अच्छा-खासा प्रभाव इस सीट पर है. बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई मैदान में हैं. ऐसे में हमारे हरियाणा के ब्यूरो चीफ और डिप्टी एडिटर विनोद ने लांबा ग्राउंड रिपोर्ट से जानने की कोशिश की कि इस बार कैसा रहने वाला है चुनावी माहौल?