ASI शंभू दयाल को मारने के बाद बदमाश का Video, बोला- पास आओगे तो इसे चाकू मार दूंगा
Jan 10, 2023, 19:10 PM IST
4 जनवरी को मायापुरी थाने में तैनात एएसआई शंभू दयाल ईमानदारी से अपने फर्ज को निभाते हुए शहीद हो गए. उस घटना के दिन की एक और नई कहानी सामने आई है वह यह कि इस शातिर अपराधी अनीश ने शहीद शंभू दयाल पर हमला करने के बाद वहां से भागकर एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में जा घुसा और वहां काम कर रहे कुछ मजदूरों में से एक कुलदीप को पकड़ लिया और उसकी गर्दन पर चाकू रख बंधक बना लिया. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ होकर पुलिस के सामने चाकू दिखा रहा है. मजदूर की गर्दन पर चाकू रख दिया और पुलिस वालों को यह कहता रहा कि अगर पास आओगे तो इसे चाकू मार दूंगा लेकिन पुलिस वालों ने आखिरकार उसे समय रहते पकड़ लिया.