#AgneepathScheme: 2022 में होने वाली भर्तियों में बदलाव, सरकार ने आयु सीमा 21 से 23 साल बढ़ाई
Jun 17, 2022, 13:36 PM IST
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को बताया कि 2022 के भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. जनरल पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2022 में अग्निपथ येजना के तहत आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. इससे उन युवाओं को भी अवसर मिलेगा, जो कोविड की वजह से आर्मी की भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे. दो साल में कोविड प्रतिबंधों के कारण पूरी नहीं हो सकीं.