आज जंतर-मंतर पर बड़ा आंदोलन, `अग्निपथ` योजना के विरोध में होगा प्रदर्शन
Jun 20, 2022, 10:00 AM IST
अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) की नई योजना का ऐलान केंद्र सरकार (Central government) ने 14 जून, 2022 को किया था. इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) तीनों सेना प्रमुखों के साथ सेना में भर्ती स्कीम की खूबियां तक गिनाई थी. केंद्र के ऐलान के बाद देश के युवाओं ने इस योजना के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि आज इस केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. क्योंकि युवाओं की नाराजगी 4 साल की सेवा को लेकर है. युवाओं के साथ कई बड़े नेताओं ने भी इस योजना का विरोध करते हुए कहा कि '18 साल में नौकरी शुरू कर युवा 22 साल में बेरोजगार हो जाएंगे तो इसके बाद उनका क्या होगा?'