Agneepath Scheme: ट्रेन बंद होने के चलते लेबर ना मिलने पर नहीं हो रही रोपाई
Jun 24, 2022, 14:09 PM IST
देश और प्रदेशभर में सेना भर्ती की नई योजना को लेकर विरोध जारी है. अग्निपथ के विरोध के चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. आंदोलन की वजह से ट्रेन बंद हो गई है जिस वजह से खेतों में रोपाई के लिए लेबर नहीं मिल पा रही है. बता दें कि देशभर में सेना भर्ती की नई योजना को लेकर विरोध जारी है. इस नई योजना को लेकर यूपी से लेकर बिहार तक बवाल जारी है. बीते दिनों प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को निशाने पर लिया. इसके चलते रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने 38 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है.