अलीपुर हादसे में अब तक कितनी लाशें मिलीं, किन लोगों पर हुई FIR
दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे में अब तक 5 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. इस मामले में एडीसीपी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं थी. सामूहिक प्रयास से 14 मजदूरों को बाहर निकालकर नरेला के एसआरएचसी अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें 5 को मृत घोषित कर दिया गया और 9 का इलाज चल रहा है. इसके तहत अलीपुर थाने में धारा 288/304/337/338/34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सुनिए उन्होंने और क्या कहा?