Video: Allu Arjun ने दिया नेशनल फ्लैग को खूब सम्मान, बोले- ये भारत का तिरंगा, कभी झुकेगा नहीं
साउथ के स्टार की फैन फॉलोइंग किसी छिपी नहीं हैं. वो अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहते हैं. पिछले दिनों धनुष एक इंटरनेशनल कार्यक्रम में पहुंचे थे, वहां वो साउथ के पारंपरिक परिधान शर्ट और लुंगी में थे. साउथ स्टार देश का मान भी बढ़ाते हैं. इनके वीडियो भी आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें साउथ सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन तिरंगे झंडे को सम्मान देते हैं. वो किसी कार्यक्रम में थे, तभी वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें भारतीय झंडा दिया, जिसे थामते हुए उन्होंने कहा यह भारत का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं.