Amazing Video: एक मिनट में देखिए कैसे बनता है मेट्रो का पुल
Mon, 19 Sep 2022-10:39 pm,
मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है. रोजाना इससे 15 लोग सवारी करते हैं. इतना ही दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कभी-कभी न मेट्रो में सफर जरूर करते होंगे. मेट्रो स्टेशन जिस डिजाइन से बने होते हैं वो हमारे इंजीनियर्स की कारीगरी का कमाल है. चाहे जमीन के नीचे हो या ऊपर, या फिर पुल ही क्यों न हों. मेट्रो के इंजीनियर्स ने कमाल का किया है. मेट्रो पुल कैसे बनता है, इसका एक वीडियो डीएमआरी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है. आप देखिए कैसे एक पुल तैयार होता है.