Video: अंबाला में हादसे को लेकर मृतक के पिता आया बड़ा बयान
Dec 06, 2022, 14:27 PM IST
अंबाला के इस्माइलपुर में नरवाना ब्रांच नहर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पर अपडेट आया है. हादसे में कुलबीर, उसकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई थी. हादसा 4 को हुआ था, जबकि पुलिस को सूचना 5 मिली थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है पंजाब के लालड़ू के टिवाणा का रहने वाला कुलबीर अपने बीवी-बच्चों सहित ससुराल जा रहा था, तभी अचानक उनकी कार नहर में गिर गयी. फिलहाल परिजन इसे हादसा मान रहे हैं. कुलबीर पिता सुच्चा सिंह ने बताया कि वह डिप्रेशन में था. उन्होंने कहा कि उनका बेटा डिप्रेशन में रहता था, लेकिन यह हादसा कैसे हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. बेटे पर किसी प्रकार का कोई कर्ज नहीं था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.